Spread the love

साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचा पारंपरिक ग्राम सभा हथियाडीह में अवैध रूप से अतिक्रमण का मामला; माझी बाबा सह ग्राम अध्यक्ष ने समस्या के निराकरण की मांग की…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में पारंपरिक ग्राम सभा हथियाडीह के मांझी बाबा सह ग्राम अध्यक्ष राज हंसदा और ग्रामीण उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम हथियाडीह में जियाडा द्वारा गांव का फुटबॉल मैदान और रास्ता का अधिग्रहण किया गया है।

जिस कारण से ग्रामीणों को समस्या हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से मांग किया गया कि ग्रामीणों के लिए नया फुटबॉल मैदान एवं वहां तक के आवागमन के लिए रास्ता एवं CSR मद से गांव का विकास किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश मुर्मू, गणेश मांझी, गुरुचरण मांझी, रश्मि मुर्मू, सकरी मांझी तथा पानू मुर्मू एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

You missed