Spread the love

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीडीसी ने की वर्चुअल बैठक; विभागवार सौपी गई जिम्मेदारियां का समीक्षा कर ससमय तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य रूप परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त विभिन्न पदाधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियां जैसे मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन, ग्राउंड समतलीकरण, पंडाल निर्माण, नगर निकाय क्षेत्र की साफ सफाई, नगर निकाय क्षेत्र की सुसज्जीकरण, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलन्त शौचालय, अग्निशामक वाहन (दल के साथ) की उपस्थिति, चिकित्सीय दल की उपस्थिति इत्यादि की तैयारी को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की समय-सारणी:-
उपायुक्त का आवास- 8:30AM.
पुलिस अधीक्षक का आवास- 8:45 AM.
मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला- 9:10 AM.
जिला समाहरणालय परिसर- 10:15 AM.
पुलिस अधीक्षक का कार्यालय- 10:30 AM.
पुलिस लाइन- 10:55 AM.

Advertisements

You missed