राष्ट्रपति के हाथों आगामी 18 जुलाई को भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित होंगे उपायुक्त अरवा राजकमल…
सरायकेला संजय मिश्रा ।
राष्ट्रपति के द्वारा आगामी 18 जुलाई को सरायकेला-खरसावां जिले के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल को विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण भी पहुंच चुका है। यह सम्मान भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर दिया जा रहा है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल को सम्मान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए करेंगे।
ज्ञात हो कि भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर झारखंड के कुल 9 जिलो के उपायुक्त को सम्मानित किया जाना है। जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल भी शामिल है। इस संबंध में शुक्रवार को विभागीय सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई।
