Spread the love

साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त; प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमसंगत यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तथा कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, जिले के तिरूलडीह/दुलमी पंचायत के शहीद जवानों के आश्रित को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं की लंबित कार्य में तेजी लाने, मानिक बाजार उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनियमितता बरतने, आँख के इलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लाभ प्रदान करने, गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत विगत 30-40 वर्ष से निवासरत लोगों के इडब्लूसी बनाने, बाबा कुटी छठ घाट की मरम्मती का कार्य में तेजी लाने तथा अंचल कार्यालय चांडिल में सीपीसी के लंबित मामलों की समीक्षा कर निष्पादन सुनिश्चित करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया।

You missed