Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

आपसी समन्वय स्थापित निर्वाचन दायित्वों का करें निर्वहन; निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का अनुश्रवण कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें पदाधिकारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ के साथ बैठक कर विभिन्न कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों को उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया और स्पष्ट कार्ययोजना बनाने और कार्यों को सुनियोजित तरीके से निष्पादित करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों और प्रभारी पदाधिकारियों से उनके कोषांग की कार्ययोजना की जानकारी ली।

प्रशिक्षण कोषांग को मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण को संचालित करने, कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने तथा आगामी चुनाव के व्यवस्थित संचालन को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से आवागमन के विभिन्न पहलुओं को कलस्टरबद्ध बांटते हुए रूट चार्ट तैयार करने, सुरक्षा व्यवस्था हेतू कार्य योजना बनाने, स्वीप कोषांग अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं इत्यादि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

पोस्टल बैलेट-सुविधा केंद्र जल्द स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सूचीबद्ध करते हुए सुविधा उपलब्ध कराने हेतू सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिये। तथा सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, वाहन कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिये। उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ससमय सुविधाओं का बहाल सुनिश्चित कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पेयजल व अन्य बेसिक सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है।

उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के वैसे स्कूल जिनमें पोलिंग बूथ है एंव बेसिक सुविधा की अभाव है, उनका भ्रमण करते हुए सूची उपलब्ध कराए ताकि ससमय सभी मुलभुत सुविधाएं सुदृढ़ करने के दिशा में प्रयास की जा सके। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर विशेष कार्ययोजना तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त के द्वारा वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed