डीएलएसए के द्वारा जिला स्तरीय मल्टीटास्क स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का किया गया आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला स्तरीय मल्टीटास्क स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें न्यायिक अधिकारियों, जिला पुलिस, जिला प्रशासन के निर्धारित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पौक्सो एक्ट,जेजे एक्ट, जनरल क्रिमिनल केसेस के साथ भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं आगामी 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया।
मौके पर पहुंचे सभी पदाधिकारियों को कानूनी प्रशिक्षण दिया गया। पोक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने अनुसंधान की बारीकियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि पोक्सो केसेस में सामग्री को एफएसएल जांच भेजे जाने में तकनीकी खामियों से बचना चाहिए। ताकि अभियुक्त को लाभ न मिल सके। विशेषकर पीड़ित को दिए जानेवाले मुआवजा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित को विभिन्न धाराओं में मुआवजा देने के प्रावधान है। वहीं एडीजे प्रथम चौधरी अहसान मोइज़ ने पोक्सो से सम्बन्धित नए कानूनों के बारे में जानकारी दी।
डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज़ ने बताया कि नालसा न्यू दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार अब समय समय पर इस तरह का कार्यशाला सभी जिला स्तरीय मल्टी स्टेकहोल्डर्स के साथ आयोजित किया जाएगा। ताकि भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों में नई नियमावली की जानकारी निर्धारित पदाधिकारियों को सुनिश्चित हो। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, एडीजे प्रथम चौधरी अहसान मोइज़ तथा अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मेराज़, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आशिष अग्रवाल, जेएमएफसी श्रीमती अनामिका किस्कु, डीएसपी श्री मिश्रा, सराईकेला बार के सचिव देबाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव जलेश कबि, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी, एलएडीसीएस के राधेश्याम साह, सुनीत कर्मकार, नील भार्गव, सीडब्ल्युसी अध्यक्ष एवं सदस्य, डीसीपीओ सराईकेला आदि मौजूद रहे।