Spread the love

उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग; प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, शिक्षा विभाग, विधुत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने, पेंशन योजना से जोड़ने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, JARDCL द्वारा बंद किए गए एम्बुलेंस सेवा को पुनः प्रारम्भ करने, राजनगर अंचल कार्यालय, पंजी दो में नाम चढ़ाने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

इस दौरान उपायुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे।

You missed