Spread the love

अवैध शराब के कारोबार में चार गिरफ्तार, दो के विरुद्ध उत्पाद अभियोग…

सरायकेला : संजय मिश्रा : सरायकेला-खरसावां पुलिस एवं पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग के कंबाइंड छापेमारी अभियान में 468 लीटर अवैध विदेशी शराब, 20 लीटर महुआ शराब, दो दोपहिया वाहन एवं शराब पैकिंग सामग्रियों के साथ अलग-अलग हिस्सों से चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही दो अन्य लोगों के विरुद्ध अवैध शराब उत्पादन के सिलसिले में उत्पाद अभियोग का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर कपाली ओपी थाना, सरायकेला उत्पाद एंव पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग के संयुक्त छापामारी में चांडिल थानांतर्गत पुड़ीसिली एवं आसपास के गांवों में अवैध शराब निर्माण एवं कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुड़ीसिली से करण सिंह और दारा सिंह तथा ताजनगर कुमार गोड़ा से रितेश कुमार और बुद्धेश्वर गोराई को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वहीं ताजनगर के ही बबलू कुमार एवं असगर कुरैशी के विरुद्ध उत्पाद अभियोग का मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान उत्पात विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि आगे भी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान ज़ारी रहेगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements

You missed