संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल सरायकेला में पठन पाठन में अनियमितता और अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने की शिकायत गम्हरिया उप प्रमुख ने डीसी और डीएसई से की…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। गम्हरिया उप प्रमुख कियाम हुसैन ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर और जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम से मुलाकात कर संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है।
जिसमें बिल्डिंग डेवलपमेंट फी, स्मार्ट क्लास, डायरी एवं प्रतियोगिता के नाम पर प्रतीक छात्र-छात्राओं से ड्रेस के नाम राशि, वार्षिक उत्सव, दूसरी दुकान में अपनी किताब एवं ड्रेस को देखकर ऊंचे दाम पर बिक्री करने का काम किया जाता है। पढ़ाई में भी गुणवत्ता नहीं है।
छात्र-छात्रा अपने ही स्कूल के शिक्षक से घर में जाकर मोटी रकम देकर ट्यूशन पढ़ते हैं। दो-तीन महीने में पेरेंट्स मीटिंग रखा जाता है। और उसी दिन परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र दिया जाता है। यदि किसी अभिभावक का पैसा बकाया रहता है तो वर्ग शिक्षक छात्र-छात्राओं को अंक प्रमाण पत्र नहीं देते हैं। बोला जाता है कि बकाया फीस चुकता करने पर ही रिजल्ट मिलेगा।
जबकि सरकार का प्रावधान है कि महीने का ट्यूशन फी ही लेना है। जब अभिभावक किसी भी विषय पर स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करते हैं तो प्रिंसिपल द्वारा बोला जाता है कि अपने बच्चों का नाम कटवा लीजिए। इसके अलावा अन्य विषयों की जानकारी देते हुए उन्होंने मांग की है कि विद्यालय के मनमानी रवैया की जांच कर यथाशीघ्र इस पर अंकुश लगाने की कृपा की जाए।
