Spread the love

पश्चिम सिंहभूम के भाजपा प्रत्यासी से हुई झड़प मामले में जांच करने पहुंचे आईजी अखिलेश झा…

सरायकेला:जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में बीते रविवार को भाजपा लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी अभियान को रोकने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अखिलेश झा मंगलवार को गम्हरिया थाना पहुंचे।मोहनपुर गांव में घटित घटना की विस्तृत जानकारी ली। आईजी अखिलेश झा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिस पर अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है।

बता दे की रविवार को मोहनपुर गांव में भाजपा सांसद गीता कोड़ा ने मोहनपुर गांव में झामुमो कार्यकर्ताओं पर मारपीट और बंधक बनाने संबंधित गंभीर आरोप लगाते हुए 5 ग्रामीण समेत 50 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो द्वारा गीता कोड़ा के आरोपों का खंडन किया है।

वही बुरुडीह पंचायत के ग्रामीणों द्वारा गीता कोड़ा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध गम्हरिया थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज की है।सांसद गीता कोड़ा ने चुनाव आयोग से सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो व गम्हरिया थाना प्रभारी राजू को हटाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भी किया गया है ।

वहीं भाजपा प्रदेश कमेटी द्वारा पूरे घटनाक्रम को लेकर चुनाव आयोग को वीडियो फुटेज पेन ड्राइव में उपलब्ध कराया गया है। अब आईजी की रिपोर्ट के बाद सभी की निगाहें चुनाव आयोग के कार्रवाई पर टिकी है।

Advertisements

You missed