Spread the love

आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के निमित्त ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ की बैठक…

स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए सभी इनफोर्समेंट एजेंसी आपसी समन्वय और सक्रियता से कार्य करें: ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तः

सरायकेला : संजय मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिले में कार्यरत सभी इनफोर्समेंट एजेंसी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान इनफोर्समेंट एजेंसी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए ईएसएमएस ऐप (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जिला में प्रलोभन रहित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एजेंसियों को बेहतर तालमेल संवाद और सूचनाओं के आदान-प्रदान सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया।

विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में ज़ब्त की गई सामग्रियों और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीण क्षेत्र में ई-पिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने, FST-SST टीम को अलग-अलग जगहों पर जाँच चलाने हेतु कार्य योजना निर्धारित करने, FST-SST टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा सभी ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर सघन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को सतर्क सक्रिय रहने के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंतर जिला/इंटर स्टेट सीमा पर चेक पोस्ट और कैमरे लगाए जाएंगे। इस निमित्त यातायात परिचालन को ध्यान में रखकर चेक पोस्ट स्थापित किया जाए। इस दौरान बैंकों को 10 लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी की जानकारी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को देने तथा बड़े ट्रांजैक्शन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा, परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, आयकर, जीएसटी, एलडीएम बैंक, डाक विभाग आदि इनफोर्समेंट एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed