बृहस्पतिवार को जारी होने वाली लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना के संबंध में जिले में होने वाले चुनाव को लेकर डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: 10 सिंहभूूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र व 11 खूंटी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सरायकेला व खरसावां विधानसभा में आगामी 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। जो 25 अप्रैल तक चलेगी। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 26 अप्रैल को होगी।
जबकि नाम वापसी 29 अप्रैल को होगी। उसी प्रकार 8 रांची संसदीय सीट जिसमें ईचागढ विस आता है, वहां पर 29 अप्रैल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो छह मई तक जारी रहेगी। सात मई को स्क्रूटनी होगी, जबकि नौ मई को नाम वापसी की तिथि है। मतदान 25 मई को किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला में 876599 मतदाता हैं जिसमें महिला मतादाओं की संख्या 437674 व पुरूष मतदाता संख्या 438912 हैं।
वहीं पहली बार 33580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि तीनों विधानसभा सीट में कुल 1053 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें सरायकेला विधानसभा में 431, ईचागढ विस में 340 व खरसावां विधानसभा में 282 बूथ बनाये गये हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 50 मतदान केंद्र को विमेंस मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें सरायकेला विस में सबसे अधिक 47, ईचागढ में दो व खरसावां में एक मतदान केंद्र हैं।
वहीं दिव्यांग जनों द्वारा एक मतदान केंद्र संचालित होगा, जो सरायकेला विधानसभा में बनाया जाएगा। जिला में तीन यूथ मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन का निमार्ण किया जाएगा, जिसमें मतदान कर्मी युवा रहेंगे। वहीं खरसावां विस के कुचाई प्रखंड अंर्तगत जोम्बरो बूथ को यूनिक पोलिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिला में बनाये गये हैं चार चेक पोस्ट:-
उपायुक्त ने बताया कि जिला में चार चेकपोस्ट बनाये गये हैं जिसमें चौबीस घंटा सर्विलांस टीम तैनात रहेगी। प्रत्येक चेकपोस्ट में तीन-तीन टीम प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इसके अलावे जिला में एफएसटी के 33, एसएसटी के 36, वीवीटी के तीन, वीएसटी के नौ व एटी के तीन टीम बनाये गये हैं जो चुनाव के दौरान अपने अपने कार्यो का निर्वहन करेगी।
