सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में 77वां स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 6:30 बजे विद्यालय के कक्षा चतुर्थ से दशम तक के छात्र-छात्राओं की आकर्षक झांकियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया। प्रातः 8:00 बजे के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य, समिति के सदस्यगण, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
इसके बाद अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। राष्ट्र गान और देशभक्ति नारों से पूरा वातावरण गूंजने लगा। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संस्कृत, हिंदी, ओड़िया, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में वक्तव्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के आकर्षक पिरामिडों का प्रदर्शन किया गया। संस्कृत और हिंदी भाषा में राष्ट्रभक्ति गीत सबका मन मोह लिया। देश भक्ति गीत सह नृत्य “भारत माता तेरा आंचल” ने सबका मन मोह लिया।
इस बीच हिमालय के नन्हे-मुन्ने सितारे सुरेश और दिव्यांशी सतपति ने हिंदी और अंग्रेजी में वक्तव्य प्रस्तुत किए। तनुसा आचार्य ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। नृत्य की प्रस्तुतीकरण को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य भी उसी नृत्य में शामिल हो गए।
सरायकेला को स्वच्छ रखने के लिए प्रमुख किरदार निभाने वाले बबन सिंह को और हमारे विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए सभी सेवक कर्मियों को समिति के सदस्यों के हाथों अंग वस्त्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और विद्यालय के उत्थान में सब के सहयोग की कामना की जिससे विद्यालय को उत्कृष्टतर बनाया जा सके और हमारे विद्यालय के छात्र छात्रा अच्छे नागरिक बन कर देश सेवा में अपना अहम योगदान दे सकें। अंत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के साथ समिति के सदस्य, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।