पहल: प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत विद्यालय में पहले पहुंचने वाले 10 छात्रों का शिक्षकों ने फूलमाला पहनकर किया स्वागत…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्कूली बच्चों के नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होने और स्कूली बच्चों में संस्कारों का समावेश कराने राज्य राज्य स्तर से विशेष प्रयास जारी है। इसी के तहत झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट इंपैक्ट का एक बेहतरीन सकारात्मक नजारा सरकारी स्कूलों में देखा गया। जहां प्रत्येक विद्यालय दिवस में सबसे पहले विद्यालय पहुंचने वाले विद्यालय के 10 छात्रों का स्वागत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अभिवादन कर किया गया।
इस अवसर पर उन्हें चंदन टीका करते हुए फूल माला पहनकर समूची बाल सभा के समक्ष स्वागत किया गया। कार्यक्रम का अनुश्रण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है। जिसका इंपैक्ट भी नामांकित स्कूली बच्चों में दिखने लगा है। इससे सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आने और विद्यालय समय से पूर्व आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।