सरकारी योजनाओं के प्रति किसानों को जागरुक करने का निर्देश…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला: आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विभाग से संबंधित जिला स्तरीय बैठक की गई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा वर्षापात, आच्छादन, आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, झारखंड कृषि ऋण माफी इत्यादि की समीक्षा की गई। एवं सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को दौरान बताया गया कि किसानों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराए और उन्हें जागरुक करें ताकि सरकारी की योजनाओं का उन्हें जानकारी हो सके। जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके।
मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, मनीष गुड़िया, मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार साहू, विजय कुमार, गुनाधर दास समेत सभी प्रखंडो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
