Spread the love

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ…

 सरायकेला:संजय मिश्रा । जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाते हुए क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया। मोके पर विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि हैंड बॉल संघ के सचिव अरविंद कुमार, लॉन बॉल संघ के विष्णु नारायण सिंह, गणेश चौबे, नेट बॉल संघ के करमु मंडल, गणेश कालिंदी तथा खेल प्रेमियों में कमल कुमार सरदार, लखन सरदार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisements

क्रॉस कंट्री रेस में बालिका वर्ग में प्रथम रही कुना किस्कु, द्वितीय रही संतोषी नायक, तृतीय रही मालोती टुडू, चतुर्थ रही रूपाली सरदार एवं पांचवें स्थान पर रही अंजलि चाकी को मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी एवं सभी खेल सचिवों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में नारा हेस्सा प्रथम, प्रदीप सरदार द्वितीय, रासत टोपनो तृतीय, सुमित हेंब्रम चतुर्थ एवं हरीश दोंगो पांचवें स्थान पर रहे। जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि 23 जून को समूचे विश्व भर में समारोह मनाया जा रहा है। सरायकेला-खरसावां जिला ओलंपिक संघ द्वारा सभी प्रखंडों में मनाया जा रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय में क्रॉस कंट्री रेस तथा ईचागढ़ प्रखंड में साइकिल रेस का आयोजन किया गया है।

और खरसावां प्रखंड में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है। इसके सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आगामी महीने में पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों को देखते हुए भारत के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह मनाया जा रहा है। भारत देश की टीम आयोजन में भाग लेने के लिए पूरे मनोबल के साथ तैयारी कर रही है।

Advertisements

You missed