Spread the love

जेटेट सफल सहायक अध्यापक 15 को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास; जिला कमेटी ने बैठक कर की चर्चा…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जेटेट पास सहायक अध्यापक के जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कोलाबीरा स्थित विद्यालय में की गई। जिलाध्यक्ष बादल सिंह सरदार की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में भीष्म देव सिंह मुंडा, मुचकुंद प्रमाणिक, हांगो माझी, तिलक प्रसाद महतो, नरसिंह महतो, प्रकाश महतो, निरंजन मंडल, अतुल चंद्र महतो, गंगाराम गागराई, शिव शंकर सुरेन, रयबु नाथ एवं गुरुपद महतो सहित जिलेभर से आए जेटेट पास सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला अध्यक्ष बादल सिंह सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले हर सभा में घोषणा किए थे कि मेरी सरकार बनते ही 3 महीना के अंदर पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा। परंतु आज साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी जेटेट पास को वेतनमान देने का नाम तक नहीं लिया जा रहा है। यहां तक कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने एक बार भी पारा शिक्षकों से मिलने का काम नहीं किया है। इससे नाराजगी जताते हुए जेटेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान प्राप्ति के लिए राज्य स्तर पर आगामी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम करने का ठाने है। जिसके लिए सरायकेला खरसावां जिले के तमाम जेटेट पास सहायक अध्यापक पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं।

Advertisements

You missed