Spread the love

खूंटी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा पहुंचे खरसवां,शहीद बेदी पर किया माल्यार्पण…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

महागठबंधन के खूंटी लोकसभा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा एक दिवसीय दौरे पर खरसावां पहुंचे.इस दौरान खरसवां विधायक दशरथ गागराई ने बुके देकर स्वागत किया.साथ ही झामुमो व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.इसके बाद सभी ने खरसवां शहीद बेदी पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.वही श्री मुंडा ने कुचाई,खरसवां,सिनी, सरायकेला व गम्हारिया के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है.यह समय भाजपा के दुष्प्रचार और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहकर संघर्ष करने का समय है.महागठबंधन पूरी ताकत से इस चुनाव को लड़ रहे हैं.पिछले 10 सालों में मोदी सरकार जनता से किए वादे पूरा नहीं कर पाई है.राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में जनता को न्याय की गारंटी दी है.

भारत की जनता को न्याय के सिवा कुछ नहीं चाहिए.2024 का यह चुनाव धनतंत्र और गरीब जनता के बीच का चुनाव है. कांग्रेस पार्टी जनतंत्र से लोकतंत्र को बचाना चाहती है.इधर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईडी, सीबीआई और आयकर जैसे जांच एजेंसियों पर नियंत्रण कर विपक्ष को डराना चाहती है.पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डटकर सामना किया है.उन्होंने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,छोटराय किस्कू, प्रमेन्द्र मिश्रा,धनु मुखी,भरत सिंह मुंडा,धर्मेंद्र सिंह मुंडा,कोंदो कुंभकर,बासंती गागराई,फागु मुंडा,करम सिंह मुंडा,कृष्णा सोय,मंटू प्रधान,मो भुट्टो,अजय सामड,मुन्ना सोय,राम सोय,धनश्याम सोय,बलभद्र महतो समेत काफी संख्या में झामुमो एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements

You missed