Spread the love

स्वस्थ होकर नवयौवन रूप में आज अपने भक्तों को दर्शन देंगे महाप्रभु श्री जगन्नाथ…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

सरायकेला। जगन्नाथ धाम पूरी के तर्ज पर सरायकेला में आयोजित होने वाली पारंपरिक रथयात्रा के तहत सोमवार को महाप्रभु श्री जगन्नाथ अपने 15 दिनों के अस्वस्थता के बाद स्वस्थ होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इस अवसर पर सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में नेत्र उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां स्वस्थ होने के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ को श्री मंदिर स्थित अन्नसर गृह से लाकर मंत्रोच्चार के बीच विधिवत स्नान कराया जाएगा। और महाप्रभु श्री जगन्नाथ सहित बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र को नए वस्त्र धारण करा कर श्री मंदिर स्थित सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा।

इस अवसर पर परंपरा अनुसार माली परिवार द्वारा तैयार कर लाए गए राजमुकुट को महाप्रभु श्री जगन्नाथ को धारण कराया जाएगा। और माली परिवार द्वारा ही लाए गए महाप्रभु श्री जगन्नाथ के लिए तुलसी, माता सुभद्रा के लिए लाल एवं सफेद फूल तथा बड़े भाई बलभद्र के लिए लाए गए बेलपत्र से पुजारी द्वारा विधि विधान के साथ उनका पूजन किया जाएगा। साथ ही खीर खिचड़ी के भोग का चढ़ावा चढ़ाया जाएगा।

मौके पर श्री मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ के नवयौवन रूप नयनाभिराम का दर्शन करते हुए प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा अर्चना की जाएगी। श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव उर्फ राजा सिंहदेव ने बताया कि सभी धार्मिक संस्कारों के साथ नेत्र उत्सव के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Advertisements

You missed