Spread the love

रेलकर्मियों को हो रही परेशानियों को लेकर मेंस कांग्रेस टाटा सीएमएस से मिला…

सरायकेला : संजय मिश्रा : मेंस कांग्रेस द्वारा टाटा सीएमएस डॉक्टर महाली से शुक्रवार को मुलाकात की गई। इस दौरान सीनी में रेलकर्मियों को हो रही परेशानियों से डाक्टर को अवगत कराया। सीनी में डीजीटल एक्स रे मशीन, जेनेरिक मेडिसिन, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था नहीं होने से रेलकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाक्टर से सीनी हेल्थ यूनिट सभी सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की गई। सीनी में मच्छर का आतंक काफी बढ़ गया है, इसे देखते हुए फॉग मशीन से धुंआ का छिड़काव करने की भी मांग की गई। मौके पर असिस्टेंट सेक्रेटरी चंद्र शेखर, वासुदेव मुर्मू, मनीष, राहुल महतो, सुशील कुमार, गोविंद, बी रवि आदि मौजूद रहे।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…