व्यवसायी के पत्नी की हत्या के मामले में सरायकेला मारवाड़ी समाज ने जताया आक्रोश…
जिले में बढ़ते अपराध से जनता और व्यापारियों में भय का माहौल; रवि अग्रवाल की पत्नी के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें प्रशासन: मनोज कुमार चौधरी।
सरायकेला : संजय मिश्रा । शुक्रवार की शाम सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा चौक के समीप सोनारी निवासी कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या के विरोध में मारवाड़ी समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सह सरायकेला चैंबर के महासचिव मनोज कुमार चौधरी कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने जिले में आये दिन बढ़ते अपराध पर सरकार और प्रशासन के रवैए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
पिछले दिनों सरायकेला के मुख्य स्थलों में लाखों के मोबाइल फोनों की चोरी का उद्भेदन करने में पुलीस नाकाम रही और वही शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और पूरे मामले का खुलासा करे। उन्होंने इसे मारवाड़ी समाज के अस्मिता पर हमला बताया.
उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि शहर में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है, हालांकि घटनास्थल सरायकेला-खरसावां जिला है। इस वजह से उन्होंने दोनों जिलों के पुलिस से मामले का जल्द से जल्द उद्वेदन करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. श्री चौधरी ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
