Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा) की हुई बैठक; पीजीटी/टीजीटी के अंतरजिला एवं जिला अंतर्गत स्थनांतरण सम्बन्धित प्राप्त 50 आवेदनो में 44 आवेदन की स्वीकृति के लिए अनुशंसित करने का लिया गया निर्णय…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा के द्वारा समिति सदस्यों को बताया कि शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से पी.जी.टी में कुल 13 एवं टी.जी.टी में 37 सहित कुल 50 अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें पी.जी.टी तथा टी.जी.टी में 1-1 आवेदन अस्वीकृत किया गया है। वहीं पी.जी.टी एवं टी.जी.टी में 3-3 आवेदन मेडिकल स्तर पर प्राप्त हुए हैं। जिनमें मेडिकल जाँच दल के द्वारा जाँचोपरान्त अंतरजिला के 1 एवं जिला अंतर्गत 2 कुल 3 आवेदन रिजेक्ट किया गया है।

वहीं 1 आवेदन लाभुक के द्वारा वापस लिया गया है। इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य समिति सदस्यों के द्वारा बिंदुवार चर्चा कर सर्व सहमति से शेष बचे 44 आवेदन (टीजीटी- 34 तथा पीजीटी- 10 ) पर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में स्थानांतरण हेतू विभाग को अनुशंसित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेमब्रम एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed