Spread the love

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शुरू किया गया कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा। प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित की जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम पोषण मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ सोमवार से जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में भी किया गया। इसके तहत सरायकेला के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नृपराज जमा दो उच्च विद्यालय एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय केवीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम के मार्गदर्शन में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ किया गया।

जिसमें सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, जिला मध्याह्न भोजन कोषांग प्रभारी नागेंद्र प्रसाद दुबे, जिला कार्यालय के गौतम कुमार साहू एवं मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड प्रभारी राजाराम महतो की उपस्थिति में उक्त दोनों विद्यालयों में रसोईया माताओं द्वारा भोजन पका कर और परोस कर संबंधित स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया गया। मौके पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नृपराज जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अंबिका प्रधान ने भी अपने विद्यालय में 65 छात्र-छात्राओं तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय केवीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने भी अपने विद्यालय में 85 छात्राओं स्वयं से भोजन परोस कर संबंधित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन कराया।

इस अवसर पर एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की तरह ही उक्त दोनों विद्यालय में भी वर्ग 6 से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन दिया जाएगा।

Advertisements

You missed