Spread the love

हेमंत सरकार राज्य के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प; उच्च कोटि के शिक्षा से बच्चे देश विदेश में राज्य का नाम करेंगे रोशन…

विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, कहा…..

सरायकेला: संजय मिश्रा

राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बुधवार को सरायकेला क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण कर जमीनी हाल जाना। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सबसे पहले राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला पहुंचे। जहां स्कूली बच्चों से मिलते हुए पठन-पाठन की स्थिति का हाल जाना। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सरायकेला पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसके बाद एनआर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सरायकेला पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से मिलते हुए उनके बीच पुस्तक का वितरण भी किया। और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगाकर अध्ययन कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि राज्य के बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके तहत सीबीएसई पैटर्न पर आधारित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है। ताकि गरीब परिवारों के बच्चे सहित अन्य सभी बच्चे सभी सुविधाओं से संपन्न विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकें। और राज्य का नाम देश सहित विदेशों में रोशन कर सकें।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं उत्साहवर्धक पाई गई हैं। और विद्यालयों में नामांकित बच्चे की डिजिटल क्लासेस सहित अन्य सुविधाओं के साथ उत्साहित होकर अध्ययन कार्य में जुटे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों और प्रधान शिक्षकों सहित अभिभावकों से भी मिलते हुए समस्याओं को सुना। और उनके निराकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Advertisements

You missed