Spread the love

मुरुप के अर्जुन पुस्तकालय के विद्यार्थियो के बीच हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप पंचायत मुख्यालय गाँव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के विद्यार्थियों के बीच मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित श्री झारखण्ड सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट खरसावां के सीएसआर बद्रीनाथ डे ने पुस्तकालय के विद्यार्थियों को करियर कौंसिल के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि विद्यार्थी समय व्यर्थ न गवाएं और समय का सदुपयोग करें।

विद्यार्थी लक्षय निर्धारण कर लगनपूर्वक अध्ययन करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अर्जुन पुस्तकालय को हर संभव मदद करने की भी बात कही। अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती। भले ही वह किसी तरह की ग्रहण की गई हो। शिक्षा अक्षय संपति है जो कभी भी नष्ट नहीं होता है और ना ही इसकी चोरी होने का भय रहता। इससे पूर्व अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संतोष महतो ने की जबकि धन्यवाद ज्ञांपन ललित प्रधान ने दी। इस अवसर पर मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान ने अर्जुन पुस्तकालय को कई उपयोगी पुस्तकें दान स्वरूप प्रदान दिए। मौके पर मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान, मुरुप के ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, अजीत प्रधान, ललित प्रधान, विकास प्रमाणिक, देवाशीष प्रमाणिक, आशीष प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक, अमीर प्रमाणिक, समीर प्रमाणिक, महादेव प्रमाणिक, अभिलाष प्रमाणिक, संतोष महतो समेत कई विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed