चमटू हत्याकांड का एक सप्ताह में आदित्यपुर पुलिस ने किया
खुलासा, 7.65 एमएम के पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ
दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल….
सरायकेला। आदित्यपुर थाना अंतर्गत प्रगति नगर स्थित टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट की डंपिंग एरिया के पास कच्चे सड़क के किनारे बीते 21 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर की गई 37 वर्षीय संजय कुमार उर्फ चमटू की हत्या का खुलासा आदित्यपुर पुलिस ने महज 7 दिनों के अंदर कर लिया है। जिसमें हत्या के दो आरोपी बड़ा गम्हरिया निवासी 27 वर्षीय गुरुपदो सरदार एवं बासुदाह गांव निवासी 27 वर्षीय सूरज महतो को एक 7.65 एमएम के पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्याकांड का हुआ खुलासा सलाखों के पीछे पहुंचे हत्यारे संजय कुमार की हुई थी हत्या देखे पुरी रिपोर्ट ….
झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…*vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……
आदित्यपुर पुलिस ने मौके से जेएच 05 बीबी- 1077 संख्या की पल्सर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जप्त है। मामले के संबंध में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मृतक चमटू कि बड़े भाई विजय कुमार की शिकायत पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 28/ 2022 के तहत भादवि की धारा 302/ 201 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तेजी से कार्रवाई करते हुए बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान के क्रम में लगातार छापामारी की गई।
सोमवार को गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों गुरुपदो सरदार एवं सूरज महतो को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान से उक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही प्रयुक्त 7.65 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बताया गया कि दोनों आरोपी मृतक संजय कुमार उर्फ चमटू के साथ मिलकर स्क्रैप का कारोबार किया करते थे। पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद होने के बाद संजय कुमार उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
छापामारी दल में आदित्यपुर थाना के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद मकसूद अहमद, पुलिस अवर निरीक्षक सनोज चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार चौधरी एवं पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह सहित आदित्यपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल और तकनीकी शाखा सरायकेला के अधिकारी शामिल रहे।