Spread the love

नपं अध्यक्षा ने पंडित गोपबंधु दास की जन्मजयंती

पर उन्हें कियानमन।

सरायकेला Sanjay: उत्कल माता के वीर पुत्र एवं समग्र उड़िया जाति के प्राण उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 145वीं जन्म जयंती उत्सव सरायकेला में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने इस अवसर पर नगर के ओड़िया प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ नगर स्थित पंडित गोपाबंधु दास की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने पंडित गोपबंधु दास की उक्ति “उच्च हेबा पाई कर जेबे आशा; उच्च कर आगे निज भाषा” को हृदयंगम करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी पर क्रियान्वित करने की अपील की। उन्होंने इसका अर्थ समझाते हुए बताया कि भाषा जीवित रहेगा सभी जाति जीवित होगा और विकसित हो गया। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति हमारी पहचान है।

Advertisements

इसका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने सभी माताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने छोटे-छोटे बच्चों को मातृभाषा की शिक्षा अवश्य दें। इस अवसर पर उत्कलमणि आदर्श पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेस कवि, कोषाध्यक्ष पवन कवि, रीता दुबे, वार्ड पार्षद सविता पटनायक, चंद्रशेखर कर, चिरंजीवी महापात्र, ओड़िया संगठक दुखुराम साहू सहित अन्य सभी ने बारी बारी से पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

Advertisements

You missed