Spread the love

रथ यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर जगन्नाथ सेवा समिति

की हुई बैठक…..

सरायकेेला। आगामी रथ यात्रा के मद्देनजर जगन्नाथ श्री मंदिर परिसर में जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। उक्त बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा बहुत सारे लोग उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रथ यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरे जोर शोर से चल रहा है। रथ के पहिया की मरम्मति व नए पहिए की निर्माण कार्य जोरों पर है।

14जून को देवस्नान पूर्णिमा के बाद से 14 दिनों तक अर्थात 28 जून तक जनमानस को भगवान की दर्शन दुर्लभ हो जाता है। इस वर्ष समिति 29 जून को नेत्र उत्सव एवं 30 जून को नेत्र उत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 29 जून को भगवान की विशेष पूजा अर्चना, स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का अयोजन एवं प्रसाद वितरण तथा 30 जून को नेत्र उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में ओडिशा की सुप्रसिद्ध जगन्नाथ दास द्वारा भजन संध्या का आयोजन कियाा जाएगा। इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर के बाहर में मेला लगाने की भी निर्णय लिया गया है।

1जुलाई को रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इस वर्ष जहां भगवान की रथ को नए पोशाक में सजाया हुआ दिखेगा। वहीं तीनों विग्रह को ढोकर लाने वाले एवं रथ को खींचने वाले जगन्नाथ भक्तो को नए परिधान में दिखने को मिलेगा। रथ यात्रा के समय रथ के आगे- आगे पारंपरिक “छत्र एवं चावंर “देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, सचिव पार्थ सारथी दास, राजीव महापात्र, चिरंजीवी महापात्र, बादल दुबे, रामनाथ आचार्य, सुधीर दास, चंद्र सेखोर कर, बद्री दरोगा, भोला महंती, लिपू महंती, शंकर सत्पथी, दुखु राम साहू, दाशरथी परीछा, राजेश मिश्रा, सुमित महापात्र, ब्रह्मानंद महापात्र, गणेश सत्पथी एवं अन्य उपस्थित हुए।

Advertisements

You missed