अब अवैध बालू माफिओं का खेर नहीं, दुबराजपुर और चान्दुडीह में 27 हजार सीएफटी अवैध बालू किया जब्त…
सरायकेंला : (सुदेश कुमार) सरायकेला खनन विभाग लगातार जिले में अवैध बालू के उठाव को लेकर छापामारी कर रही है । हाल ही में खनन पदाधिकारी गम्हरिया में कई ट्रेक्टरों को जब्त किया । ईचागढ़ और तिरूलडीह में भी अवैध बालू से लदा ट्रेक्टर को पकड़ कर मामला दर्ज किया गया है । वही खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बता की एनजीटी के नियमों के विरू़द्ध कार्य करने वालों पर खनन विभाग कड़ी कार्रवाही करने जा रही है ।
इस क्रम में चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव की सूचना जिला को मिल रही है । जिससे लेकर जिला से माईंनिंग इस्पेक्टर समीर ओझा को क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गई । समीर ओझा ने चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर में 15 हजार सीएफटी और चान्दुडीह में 12 हजार सीएफटी अवैघ बालू का डम्प को गुरूवार की शाम को जब्त किया गया है । डम्प से एक जेसीबी को भी जब्त किया है । समीर ओझा के द्वारा चौका थाना में अज्ञात के नाम पर मामला दर्ज किया गया है ।
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने जानकारी दी की सराकेला में पदाधिकारीयों की कमी के कारण अवैध खनन कारोबारीयों का मनोबल उठ रहा है । नये;-नये लोग अवैध बालू कारोबार में जुट रहें है । वही उन्होंने कहा की क्षेत्र में एनजीटी के नियमों का पालन करें । नहीं तो खनन विभाग उन अवैध कारोबारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करेंगी ।