Spread the love

3 अगस्त को विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठेंगे कोल्हान प्रमंडल के जेटेट पास सहायक अध्यापक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 21 जुलाई से रांची स्थित नए विधानसभा के समक्ष अनशन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष तिलक प्रसाद महतो ने बताया कि प्रमंडलवार अनशन कार्यक्रम के तहत 3 अगस्त को कोल्हान प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापक विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठेंगे।

उन्होंने बताया कि सहायक आचार्य नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद तमाम जेटेट पास सहायक अध्यापकों में असंतोष और आक्रोश की भावना उत्पन्न हो गई है। समन्वय समिति द्वारा लगातार वेतनमान की मांग को रखा गया। बावजूद इसके सहायक आचार्य नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है।

जिस पर समूचे राज्य भर के जेटेट पास सहायक अध्यापकों के विचार विमर्श के बाद जेटेट पास सहायक अध्यापकों को तत्काल वेतनमान मिले और त्रुटिपूर्ण सहायक आचार्य नियुक्ति विज्ञापन में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर नए विधानसभा के समक्ष प्रमंडलवार अनशन किया जाएगा।

Advertisements

You missed