Spread the love

जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला पूरे जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपना एक अलग पहचान बनाने वाला मेला बन गया है। यह मेला मूरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के खेल मैदान रांगाटांड में पिछले 16 वर्षों से आयोजित हो रही है। इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय जन्माष्टमी मेले का तैयारी अंतिम चरणों में है।

कोर कमेटी मेले की तैयारी पर जोर शोर से लगी हुई है। बताते चले कि आगामी 7 सितंबर को मेले के उद्घाटन समारोह में महालीमोरूप क्षेत्र के गौड़ बहुल क्षेत्र से 2023 में मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा अन्य क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप के बैनर तले प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान ने छात्र/छात्राओं व लोगों से अपील किया कि वे अपना मार्कशीट का जेरोक्स कमेटी के पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अपना नामांकन 31 अगस्त तक करा लें। जिसमें कोई भी मेधावी छात्र या छात्रा इस सम्मान समारोह से वंचित न रहे। वे सम्मान समारोह में उपस्थित होकर अपना प्रशस्ति पत्र और मेडल प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में सरकारी व गैर सरकारी किसी भी संस्थाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर समाज का नाम रौशन किया हो, ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।

ऐसा कोई भी समाज का युवक या युवती, जिन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा पास कर नौकरी हासिल किए हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी मेले को बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। मान्यता रही है कि श्री कृष्ण भगवान गौड़ लोगों का आराध्य देव है। इसी किवदंती के अनुसार गौड़ लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है और बड़ी धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाते आ रहे हैं। इसमें सभी जाति, धर्म व समुदायों का परस्पर सहयोग बना रहता है।

सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेते हैं । इस मेले में सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए मनोरंजन के साधन,मीना बाजार , इलेक्ट्रिक झूला,इलेक्ट्रिक नाव, ब्रेक डांस बुगी बुगी एवं खाद्य पदार्थ के लज़ीज़ व्यंजन व घर गृहस्ती से जुड़ी दुकानों का स्टॉल बिहार, बंगाल व उड़ीसा से आए हुए दुकानदारों द्वारा बहुत ही सहज रूप से लगाई जाती है।

Advertisements

You missed