रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर कालागुजू गांव में हुआ मानभूम शैली का छऊ नृत्य…
सरायकेला -संजय मिश्रा
। रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर सरायकेला प्रखंड के कालागुजू गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि जागरण के साथ मानभुम शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसमें विशेष रूप से उस्ताद चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में रघुनाथपुर के आदिवासी युवक छऊ नृत्य पार्टी एवं उस्ताद सामोपदो महतो के नेतृत्व में तेंतलो जंगल महल युग कल्याण समिति तेंतलो पुरुलिया द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इसके दूसरे दिवस पर प्रातः काल से ही रजो संक्रांति मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष सिदु सोय, सचिव मनसा बिरुली सहित गांव के आनंद, सुखसेन, संजय, राजेश, लखन, रमेश, सौरभ, कीर्ति, गोविंदा, मोती, फूलेन, सरत, पवन, राजेश, टकुल एवं मदन ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए मौजूद रहे।
