Spread the love

रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर कालागुजू गांव में हुआ मानभूम शैली का छऊ नृत्य…

सरायकेला -संजय मिश्रा
। रजो संक्रांति के शुभ अवसर पर सरायकेला प्रखंड के कालागुजू गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि जागरण के साथ मानभुम शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसमें विशेष रूप से उस्ताद चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में रघुनाथपुर के आदिवासी युवक छऊ नृत्य पार्टी एवं उस्ताद सामोपदो महतो के नेतृत्व में तेंतलो जंगल महल युग कल्याण समिति तेंतलो पुरुलिया द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गई।

Advertisements

इसके दूसरे दिवस पर प्रातः काल से ही रजो संक्रांति मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष सिदु सोय, सचिव मनसा बिरुली सहित गांव के आनंद, सुखसेन, संजय, राजेश, लखन, रमेश, सौरभ, कीर्ति, गोविंदा, मोती, फूलेन, सरत, पवन, राजेश, टकुल एवं मदन ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए मौजूद रहे।

Advertisements

You missed