Spread the love

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा सॉफ्ट पुलिसिंग के तहत बुजुर्ग बच्चों महिला और मरीज को सहयोग कर दिखाई मानवता…

सरायकेला:ए के मिश्र

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा जिले में सॉफ्ट पुलिसिंग अभियान को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा सॉफ्ट पुलिसिंग के तहत विभाग के पदाधिकारियों को फाइन काटने को निर्देश गया है। सभी पदाधिकारी मानवता के नाते बुजुर्ग, बच्चा , महिला, को मानवता दिखाते हुए अन्य नेसेसरी किसी भी व्यक्ति का ऑन लाइन कागजात नही दिखा रहा है तो उसे लंबा समय तक बैठा कर नही रखे।

मानवता दिखाते हुए उन्हें छोटा फाइन काटना है और उन्हें समझाते हुए छोड़ देना है। हेलमेट नहीं रहने की स्थिति में हेलमेट फाइन की जगह ,उन्हें हेलमेट खरीद कर संभव है तो नजदीक के दुकान से दे, और उस व्यक्ति का फोटो खिचे और ग्रुप में फोटो डालें । इस मानवता के साथ फाइन काटना है और डियुटी करना है । इसी अभियान के कड़ी में आदित्यपुर थाना यातायात विभाग द्वारा कई जगहों पर जांच कर इस कार्य को बखूबी निभाया। इस अभियान को हेलमेट फाइन लेने की जगह पर हेलमेट खरीद के देने के कार्य को विभाग का सराहनीय कार्य बताया ।

Advertisements