विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डीएलएसए द्वारा सदर अस्पताल के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। झालसा रांची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार रविवार को बुंडू हेल्थ वेलनेस सेंटर सरायकेला में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों का बीपी चेक किया गया। एवं एमएम किट तथा अन्य दवाओँ का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्हें स्वस्थ रहने के बारे में बहुत सारी लाभदायक जानकारियां बताई गई। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कसरत, योग और संतुलित आहार द्वारा आसानी से अच्छा स्वास्थ्य पाया जा सकता है।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजलि टोप्पो, डीएलएसए सचिव श्रीमती अनामिका किस्कू, अधिवक्ता नील भार्गव, सदर अस्पताल CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर, डीएमओ सरायकेला डॉ चंद्रावती बोइपै, डॉ निर्मल दास, MO डॉ तापस, MO डॉ अमित, MO डॉ विशाल, MO डॉ माधुरी, MO डॉ निशा, रवि कुमार, एएनएम मुक्ता, CHO प्रशांत महतो, CHO विनीता तिग्गा, सभी सहिया, PLV बिट्टू प्रजापति, रमजान अंसारी, प्रदीप दास, न्यायालय कर्मी सहायक अनुराग कवि, मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।