स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय ‘स्कूल रूआर-2023’ के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
स्कूल रूआर-2023 के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
सरायकेला /संजय मिश्रा ।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय ‘स्कूल रूआर-2023’ के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त अरवा राजकमल ने की। कार्यशाला में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीआरपी, सीआरपी, एमआईएस एवं अन्य उपस्थित रहे। पीपीटी के माध्यम से एपीओ संतोष हेम्ब्रम ने ‘स्कूल रूआर-2023’ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर इसे 15 जुलाई तक चलाया जायेगा।
इस दौरान सुनिश्चित हो कि सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो जाए तथा उनका ठहराव हो। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। और ‘स्कूल रूआर-2023’ एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है। इसे सामूहिक सहभागिता से सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं। उनकी बेहतर शिक्षा में कोई कोताही न हो।
उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित कर ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को कक्षा में बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं उनके मानसिक तनाव को दूर करने हेतु खेलकुद के साथ शिक्षा से जोड़ा जाए। साथ ही विद्यालय में आयोजित गुरुगोष्टी में विद्यालय में बच्चो को दी जा रही सुविधाएं, बच्चों के लिए किए जा रहें एक्टिविटीस इत्यादि के बारे में जानकारी दें।
अभिवावक को बाल विवाह, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्त भारत अभियान से सम्बन्धित जानकारी दे ताकि अभिवावक बच्चों पर सुरक्षा के दृष्टि से नजर रख सकें। अपने सम्बोधन के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश ड्रॉपआउट हुए बच्चे को फिर से शिक्षा से जोड़ने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी को सहभागी बनाएं। इस अभियान मे ड्राप आऊट हुए किशोरियों को चिन्हित कर शिक्षा के साथ साथ समाज कल्याण के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े।