Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में शैक्षणिक विकास को लेकर हुई अभिभावक बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में कक्षा अष्टम से दशम तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। सबसे पहले अभिभावक अपने बच्चों के क्लास टीचर के साथ छात्र छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए बातचीत किए। उसके बाद प्रातः 10:00 बजे से विद्यालय के शांतिकुंज में अभिभावक सुभाष चंद्र प्रमाणिक और बाउरी मोहन महतो अध्यक्षता में अभिभावकों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी अभिभावक से उनके छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास में माता पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है। संसार परिवर्तनशील है। हमें परिवर्तन को मानकर उसके साथ चलना भी पड़ेगा। शिक्षा कोई ऐसी चीज नहीं है जो एक दिन में सब कुछ समझा दिया जाए या सीख ले। यह लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है।

आपकी छत्रछाया में बच्चों का विकास होते रहता है। माता-पिता बच्चों के लिए सबसे बड़ा विद्यालय होते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को सुधारे, संवारें, आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दें। सोच बदलेंगे तो संस्था बदलेगी, संस्था बदलेगी तो देश बदलेगा। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने किया। और समापन पर शिक्षिका शालिनी ने धन्यवाद ज्ञापन किए।

Advertisements

You missed