Spread the love

विशेष लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने अधिकारियों के संग की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। झालसा रांची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट सरायकेला और अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल में बिजली के वादों के अधिकतम निष्पादन के लिए आगम ए 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने उपस्थित बिजली के पदाधिकारीयों एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आदित्यपुर अनूप प्रसाद, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सरायकेला विशाल कुमार एवं अस्सिटेंट इंजीनियर सरायकेला संजय संवैया को सुलह समझौता द्वारा अधिक वादों का निपटारा करने का निर्देश दिया। तथा बिजली से संबंधित न्यायालय को अधिकतम वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखने को कहा।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस विशेष लोक अदालत से लाभ मिल सके। बैठक में ADJ द्वितीय कंकण पट्टेदार, डीएलएसए सचिव श्रीमती अनामिका किस्कू, अधिवक्ता ओम प्रकाश, भीम सिंह कुदादा एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Advertisements