Spread the love

लूट की झूठी घटना पर रात भर परेशान रही सरायकेला पुलिस…

सरायकेला संजय मिश्रा: चाईबासा रोड स्थित एक क्रसर के मैनेजर राकेश पांडेय ने पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुना कर रात भर परेशान किया। पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो मामला झूठा पाया। मैनेजर से किसी तरह की लूट पाट की वारदात हुई ही नहीं थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब छोटा थोलको गांव निवासी संजय दास ने रात में हुई मारपीट की शिकायत राकेश कुमार पांडेय के खिलाफ सरायकेला थाना में की। थाना में झूठी लूट की कहानी सुनाकर शिकायत करने वाले पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि जिस क्रसर का राकेश पांडेय मैनेजर है वह क्रसर झारखंड के सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता के रिश्तेदार का है।
–यह था मामला:-
थोलको निवासी संजय दास के घर में मन्नत पूरी होने पर बकरा बलि का पूजा किया गया था। जिसका प्रसाद लेकर वह बड़बिल निवासी प्रमोद महाली के घर गया था। जहां प्रधान देवेन्द्र दास, प्रमोद महाली, राकेश पांडेय व उसके दो साथी मिलकर प्रसाद खाया और शराब का सेवन किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर राकेश पांडेय ने संजय को जाति सूचक गाली देने के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट की घटना में बीच बचाव होने के बाद संजय अपने घर चला गया। गुरुवार की सुबह संजय को पता चला कि उसके खिलाफ राकेश ने 1.80 लाख रुपये की लूट की शिकायत सरायकेला थाना में की है।

Advertisements
Advertisements

इस बात की सूचना होते ही वह भी सरायकेला थाना गया और राकेश के खिलाफ मारपीट व जाति सूचक शब्द कह मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की। मारपीट में राकेश पांडेय भी घायल हो गया था। उसने भी संजय व अन्य के खिलाफ मारपीट कर 1.80 लाख रुपये व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाना में शिकायत की है।

जब कड़ाई से राकेश पांडेय से पुलिस ने पूछताछ की तो राकेश टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि उससे किसी तरह की लूट नहीं हुई है और शराब के नशे में मारपीट की घटना हुई है। राकेश पांडेय ने बताया कि उससे लूट की वारदात नहीं हुई है। वे लोग आपस में समझौता कर लेंगे।

-कोट किसी तरह की लूट की वारदात नहीं हुई है पुलिस को राकेश पांडेय ने झूठी सूचना दी थी। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि राकेश व प्रमोद महाली दोनों शराब पी रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच बकझक व मारपीट की वारदात हुई।

Advertisements

You missed