आरडीडीई ने एसओई स्कूल मुख्यमंत्री एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण; दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक निर्मला भालेरियन ने मंगलवार को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मुख्यमंत्री एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्थिति के साथ-साथ वहां के वातावरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दो आदेशपाल एवं एक लिपिक को पिछले एक सप्ताह से गायब पाया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंबिका प्रधान से इस संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि आदेश पाल एवं लिपिक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं। इसके बाद विद्यालय में स्वच्छता को और बेहतर करने के लिए प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया गया है। विद्यालय का एंट्रेंस बहुत ही खराब है। इस पर पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा में प्रवेश कर छात्र से इकोनॉमिक्स विषय पर पूछताछ भी की।