डीएलएसए द्वारा रेफरल जज और मेडिएशन अवेयरनेस प्रोग्राम का किया गया आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान रेफरल जज और मिडिएशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन लोक अदालत हाल में किया गया।
जिसमें प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजलि टोप्पो, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती अनामिका किस्कु, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मिराज, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आशीष अग्रवाल, मेडिएटर्स देवाशीष ज्योतिषी, सुबोध चंद्र हाजरा, आशीत कुमार सारंगी सहित सभी मेडिएटर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रसाद ने कहा कि न्याय व्यवस्था में मध्यस्थ व्यवस्था कानूनी विवादों के निष्पादन करने में उपयोगी रही है। डीएलएसए सचिव तौसीफ मिराज ने कहा कि मध्यस्थता केंद्र मुकदमों के बोझ को कम करने में सहायक होगा।