वयोवृद्ध पत्रकार के निधन से शोकाकुल हुआ सरायकेला…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। सरायकेला निवासी वयोवृद्ध पत्रकार रहे श्रीपति मुखर्जी के निधन से सरायकेला में शोक की लहर रही। बताया जा रहा है कि 71 वर्षीय श्रीपति मुखर्जी विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार की दोपहर उनके आवास पर उनका निधन हो गया।
अपने पीछे स्वर्गीय श्रीपति मुखर्जी भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय श्रीपति मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही सरायकेला में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किए।
