गम्हरिया बाजार में अवैध लॉटरी के खिलाफ सरायकेला एसडीओ ने मारा छापा…
जगबंधु महतो गम्हरिया: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया बाजार में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा इसकी गुप्त सूचना सरायकेला एसडीओ को मिली । इसके बाद सोमवार सुबह करीबी 11:00 बजे अचानक सरायकेला एसडीओ ने गम्हरिया बाजार में पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान चलाया । जहां उन्होंने अवैध लॉटरी का धंधा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वही गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति के घर पर जाकर भी छापेमारी की गई। जहां उसके घर से अवैध लॉटरी की टिकट एवं कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार हुए व्यक्तियों के नाम कृष्णा गोप जो गायत्री नगर का रहने वाला बताया जा रहा है एवं दूसरा नीतू गोराई है। वहीं दीपक नाम के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जाने की बातें बताई गई है।
