Spread the love

दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के प्रभावी संचालन को लेकर डीएलएसए से सचिव ने की बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के समुचित प्रभावी रूप से चलाए जाने हेतु एक बैठक का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में की गई। डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज़ ने बताया कि झालसा रांची के मार्गदर्शिका के अनुसार 15 जुलाई से 31 जुलाई तक 45 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाकर दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाना है।

इस ओर समुचित प्रयास किया जाना आवश्यक है। बैठक में सीडीपीओ, डीसीपीओ, चाइल्डलाइन, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन, स्टाफ, प्रशिक्षु अधिवक्ता, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। और सभी ने इस अभियान में पूरी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।

Advertisements

You missed