जिले भर के चयनित विद्यालयों में आयोजित हुई स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे “परख” की आकलन परीक्षा…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के तत्वावधान जिले के चयनित विद्यालय में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे “परख” आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा तीसरी, छठवीं और नौवीं के छात्रों का राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण ओएमआर तकनीक के साथ कागज आधारित दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए किया गया।
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत आयोजित की गई राज्य शिक्षा मूल्यांकन नियामक का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के बनाए गए सभी 33 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तथा जारी किए गए विभागीय निर्देशों के अनुसार परख आकलन परीक्षा का सफलता पूर्वक संचालन किया गया है।