Spread the love

जिले के 9 विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किए जाने को लेकर डीईओ ने जिले के सभी बीईईओ से मांगा प्रस्ताव…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से डिग्री महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गई है। जिसे लेकर दसवीं उत्तीर्ण छात्रों को नामांकन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले के 9 विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किए जाने का प्रस्ताव जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से मांगा है. डीईओ ने बताया है कि नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में डिग्री महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गई है।

जिससे दसवीं उत्तीर्ण छात्रों को नामांकन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिला के नौ स्कूल जिसमें से सरायकेला प्रखंड से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तथा बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, खरसावां प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह, राजनगर प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय एदल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरडीहा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा कादल, गम्हरिया प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर तथा एसएन उच्च विद्यालय आदित्यपुर एवं चांडिल प्रखंड से उच्च विद्यालय चौका को प्लस टू में उत्क्रमित करने के लिए चिंहित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि जिले मुख्यालय के नृपराज राजकीय जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला, केवीपीएसडीएसएस बालिका जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ठ विद्यालय बनाए जाने के बाद जैक बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण छात्रों के नामांकन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस समस्या के समाधान के लिए जिले के 8 उच्च विद्यालय तथा 1 मध्य विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमण के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुनर्विचार करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजेंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस बाबत निर्देश दिया है कि उक्त विद्यालयों के अतिरिक्त किसी भी प्रखंड में उत्क्रमण के लिए किसी विद्यालय का प्रस्ताव देना यदि आवश्यक लगता है तो 3 दिनों के अंदर वैसे विद्यालयों का प्रस्ताव भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

Advertisements

You missed