खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की निदेशक ने दुगनी आर्चरी अकादमी और आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां का किया औचक निरीक्षण…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा ने शुक्रवार को दुगनी आर्चरी अकादमी एवं आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरसावां में 100 बेड के हॉस्टल के साथ-साथ शीघ्र ही महिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने की घोषणा की। श्रीमती लकड़ा ने बताया कि उनके निरीक्षण का उद्देश्य प्रत्येक केंद्र में जाकर खिलाड़ियों एवं उनकी समस्याओं के विषय में सीधे तौर पर जानकारी उपलब्ध करनी है।
विशेषकर खरसावां फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अभाव के बावजूद इस केंद्र के खिलाड़ी न केवल सक्रिय हैं बल्कि केंद्र का नाम रोशन कर रहे हैं। निदेशक ने कहा कि विभिन्न केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा कर जिस केंद्र की व्यवस्था सुदृढ़ होगी उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्रीमती लकड़ा ने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी नाम कमाना है।
उन्होंने निर्देश दिया कि एक लक्ष्य तैयार करते हुए अपने मार्ग पर जब अग्रसर होंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। श्रीमती लकड़ा के साथ-साथ ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल एडवाइजर देवेंद्र सिंह, विभागीय अभियंता एजाज आलम, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, राजकीय उच्च विद्यालय की प्राचार्य सुश्री मंजू हेंब्रम, प्रशिक्षक बीएस राव, बलराम महतो, संजय सुंडी एवं अन्य मौजूद रहे।