जमा दो उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा में समारोहपूर्वक मना शिक्षक दिवस; मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा…..
गुरु से ही ज्ञान है और ज्ञान से ही आलोकित संसार।
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। कोलाबीरा स्थित जमा दो उत्क्रमित उच्च विद्यालय में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल सहित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू, शिक्षक-शिक्षिका रघुनंदन सिंह बाबू, हीरा, बंदना, चंचला, प्रकाश, निरंजन, चंद्रधारी महतो एवं काशी नाथ तथा स्कूली बच्चों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माता में सर्वोपरि स्थान शिक्षक का होता है। क्योंकि गुरु से ही ज्ञान संभव है। और ज्ञान से ही समूचा संसार आलोकित होता है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें नृत्य, लघु नाटिका और भाषण में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।