Spread the love

जिले के सभी प्रमुख मार्गों में 9 से 13 अक्टूबर तक रहेगा नो एंट्री…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा : दुर्गापूजा उत्सव सह प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिले में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जिला प्रशासन द्वारा नो एंट्री लगाया गया है।

Advertisements
Advertisements

इसकी जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बताया कि 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सुबह 4 बजे से दोपहर 11 बजे तक सरायकेला से आदित्यपुर मार्ग पर, सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर, सरायकेला-राजनगर मार्ग पर, सरायकेला-खरसावां मार्ग पर, कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास, आदित्यपुर टोल मोड़ के पास, खरकई नदी (मेरिन ड्राइव रोड) सहित संपूर्ण शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के मालवाहक छोटी बड़ी वाहनों एवं बसों का परिचालन दोनों तरफ से चालू रहेगा जबकि दोपहर 11 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक छोटी बड़ी वाहनों (बसों को छोड़कर) परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा।

12 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को सुबह छह बजे से विसर्जन होने तक सभी प्रकार के मालवाहक छोटी बड़ी वाहनों (बसों को छोड़कर) परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसी तरह 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दोपहर दो बजे से देर रात दो बजे तक चांडिल बाजार से नीमडीह थाना तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बसों को छोड़कर) परिचालन पूंर्णतः वर्जित रहेगा।

जिले के आदित्यपुर मेरिन ड्राइव पर भी भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन 9 से 13 अक्टूबर तक 11 बजे अपराह्न से अगले दिन प्रातः चार बजे तक पूर्णतः वर्जित रहेगा एवं किसी प्रकार का वाहन मेरिन ड्राइव पर उक्त अवधि में सड़क पर खड़ा नहीं होगा। दुर्गा पूजा के दौरान भारी वाहनों का सड़क के किनारे पार्क करना पूर्णतः वर्जित रहेगा।

Advertisements