निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी का हुआ प्रशिक्षण…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला के निर्वाचन साक्षरता क्लब के सभी नोडल पदाधिकारी का प्रशिक्षण काशी साहू महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण का औपचारिक रूप से उद्घाटन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने मतदान तथा इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी एवं विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार हमारा देश स्वतंत्र हुआ तथा इस स्वतंत्रता की पृष्ठभूमि में अनेक महापुरुषों का बलिदान शामिल है।
उन्होंने बताया कि गुलामी का तात्पर्य यह है कि हमारे देश में हमारा संविधान नहीं था और हमें अधिकारों से वंचित रखा गया था जबकि स्वतंत्रता के बाद हमारा अपना संविधान है और मतदान करने का अधिकार है । इसी अधिकार के माध्यम से अपने देश के लिए हम मतदान करते हैं और देश के स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता जताते हैं । हमारा मतदान निश्चित रूप से हमारे महापुरुषों के बलिदान के प्रति हमारा सम्मान भी है इसीलिए शत-प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना ही चाहिए ।
मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी को अन्य लोगों के बीच साझा करने और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराते हुए मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन साक्षरता क्लब के विभिन्न पहलुओं को डेडीकेटेड एईआरओ सह सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ईएलसी के विभिन्न पहलुओं से उपस्थित सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम को रोचक बनाने और मतदाताओं में मतदान और देश के विकास के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार उनके इम्पैनल्ड एजेंसी, जीआर एंड डिजाइन द्वारा रोचक गतिविधियों के माध्यम से ईएलसी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसमें काफी संख्या में ईएलसी सदस्यों एवं लोगों की सहभागिता रही। उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें आने वाले समय में प्रत्येक विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की दीवार तथा विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का निर्देश भी दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, अंचल अधिकारी सरायकेला, कार्यपालक दंडाधिकारी बबली कुमारी तथा डॉक्टर सुधा वर्मा, राज्य स्तर से निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षक , शंकर सतपति, मास्टर ट्रेनर गम्हरिया तथा अन्य पदाधिकारी करने उपस्थित रहे।