Spread the love

ओवरऑल सेफ्टी को लेकर वॉलिंटियर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। नेशनल सेफ्टी एंड स्किल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत वालंटियर्स का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

सरायकेला के गायत्री होटल में आयोजित किए जा रहे उक्त दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के 20 वालंटियर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें प्रशिक्षक विनय कुमार मल्लिक और विश्वजीत विश्वास द्वारा प्रशिक्षु वॉलिंटियर्स को सिविल डिफेंस, रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी, रिलीफ कार्य और फर्स्ट एड के तकनीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक विनय कुमार मल्लिक ने बताया कि सभी वॉलिंटियर्स आपदा के समय में राहत कार्य के लिए काम करेंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार की आपदाओं और दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।

Advertisements

You missed